Laptop Under 30000: अमेजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में ब्रैंड न्यू लैपटॉप बिक रहे खटाखट

ASUS Vivobook Go 15:  

इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है और मल्टीटास्किंग के लिए इंटेल सेलेरॉन एन4500 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ विंडोज 11 उपलब्ध है जिसके साथ ऑफिस के सारे काम आसानी से हो जाते हैं।

HP Laptop 15s Laptop: 

Amazon Great Freedom Festival Sale में इस लैपटॉप को 36% डिस्काउंट के साथ 29,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे हर महीने 1,454 रुपये देकर भी खरीदा जा सकेगा। एएमडी राइजन 3 प्रोसेसर के साथ ऑफिस के सारे काम और मल्टीटास्किंग टास्क आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

Acer [Smartchoice] Aspire Lite Laptop:

यह बेहद ही पतला और लाइटवेट लैपटॉप है और इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। Acer Laptop में ऑफिस के सारे टास्क हैंडल करने के लिए एमएडी राइजन 3 प्रोसेसर के साथ विंडोज 11 दिया गया है।

Lenovo V15 Laptop:

इस लैपटॉप पर 53% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 27,990 रुपये रह जाती है। Amazon Sale 2024 में इसे 1,357 रुपये हर महीने देकर खरीदा जा सकेगा। Lenovo V15 Laptop में एएमडी राइजन 3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है जो मल्टीटास्किंग और एक ऐप से दूसरी ऐप पर जंप करने के प्रोसेस को स्मूद बनाएगा।

Chuwi CoreBook X Laptop:

Amazon Independence Day Sale में उपलब्ध इस लैपटॉप की कीमत 49,990 रुपये है लेकिन इसे 50% डिस्काउंट के साथ 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Chuwi Laptop का डिजाइन बेहद स्लीक है जिसके साथ इसे आसानी से लैपटॉप बैग में कैरी कर सकते हैं। वाई-फाई 6 के साथ यह होम नेटवर्क या ऑफिस नेटवर्क के साथ कनेक्ट हो जाएगा।